भोपाल
ग्राम मियां खेड़ी तहसील ताज खजूरी जिला विदिशा में चल रहा रेत का अवैध गोरखधंधा
विदिशा से हमारे संवाददाता की विशेष रिपोर्ट प्रशासन मौन ज़िम्मेदार कौन बेखौफ दिनदहाड़े ठेकेदार भर रहे हैं नदियों में सहित स्थानीय निवासी हिम्मत सिंह रैकवार पुत्र पुत्र रामसिंह रैकवार दीपक रैकवार को मना करने पर जान से मारने की धमकी और कहा कि आप मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक चले जाइए हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता यह तो हम भरेंगे ही भरेंगे रेट भरने वाले अवैध ठेकेदार राजू रघुवंशी नटेरन चीनू ठेकेदार बीना अमित रघुवंशी नटेरन भारत रघुवंशी गला कानपुर अब देखना यह है प्रशासन इन दबंग ठेकेदारों पर किस प्रकार कार्यवाही करती है
