दुनियानेशनल

डीएम मैनपुरी मेहन्द्र बहादुर सिंह ने बाहर से आये हुए लोगो से 14 दिन तक घर पर ही रहने की अपील की

मैनपुरी में बड़ी संख्या से बाहर से आ आ रहे लोग जनपद के लिए मुश्किल खड़ी ना कर दे! इसके लिए जिलाधिकारी ने कड़े आदेश निर्देश किये जारी! अब आपको बताते चलें जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बाहर से आने वाले काम कारो और मैनपुरी के लोगों की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की! और जानकारी देते हुए बताया बाहर से आये हुए लोगों को 14 दिन तक घर में ही रखा जाए! अगर कोई बाहर मिले उसे और उसके परिवार को 14 दिन के लिए क्वॉर्टीन सेंटर रखा जाए! साथ उसके खिलाफ disaster act के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए! डीएम ने कहा जब तक सकती नहीं होगी तब तक यह लोक नियमों का पालन नहीं करेंगे!उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज कर प्रशासन द्वारा एसोसिएशन में रख वाया जाए! और उसके बाद में जेल भेजने का भी काम किया जाए!
इसलिए सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें !
बाहर से आने वाला हर शख्स 14 दिन तक घर के अंदर रहे बिना जरूरत किसी काम से बाहर ना निकले !
सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *