भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल संभाग के सभी जिलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना रोकथाम की की चर्चा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल संभाग के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे है। रायसेन में कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह, भोजपुर विधायक श्री सुरेंद्र पटवा, कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित हैं। कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया जा रहा है।