Uncategorizedभोपाल
मेहर सिरो मणि बापू मालदेव की मूर्ति का लोकार्पण भोपाल करोंद चौराहे पर किया गया।
भोपाल करोंद चौराहे को अब मालदेव राणा चौराहे नाम से जना जायेगा।
मंत्री श्री विश्वाश सारंग एवम् सुरजीत सिंह चौहान द्वारा मूर्ति का लोकार्पण किया गया एवम् साथ ही मेहर समाज के अध्यक्ष श्री यशवंत सिंह मेहर एवम् उनकी राष्टीय टीम के सभी वरिष्ठ करकर्ता भी इस मौके पर उपस्थित रहे एवम् बड़ी संख्या में मेहर समाज के लोग एकत्रित हुए ओर इस भव्य करक्रम का हिस्सा बनकर कार्यक्रम को सफल बनाया।