मध्य प्रदेश

लाकडाउन में वाहन चोरी करने वाले शातिर वाहन चोरों की टोली, क्राईम ब्रांच एवं थाना एमआईजी की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ाई।

• थाना एम.आई.जी. क्षैत्र मे मौके से 5 आरोपीगण चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार।

• पूरी टोली रात मे करने वाली थी कार की चोरी ।

• पूर्व मे भी एमआईजी क्षैत्र से पिछले एक माह मे 1 कार, 1 बुलेट, 1 पल्सर व 1 एक्टिवा कर चुके है चोरी ।

• पांचो आरोपीगणों से कुल 1 कार व 6 दो पहिया वाहन बरामद। (कीमत करीब -9,40,000/-)

• आरोपीगणों मे से कुछ धानीघाटी देवास की कंजर गैंग व राजस्थान के चारों के है संपर्क मे ,जो कार की डिमांड व आर्डर मिलने पर करते थे वाहन चोरी ।

इंदौर – दिनांक 19.06.2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) इन्दौर श्री मनीष कपूरिया के द्वारा शहर में लाकडाऊन के दौरान होने वाली वाहन चोरी पर अंकुल लगाने तथा पुर्व मे घटित हुई घटनाओं के अज्ञात आरोपीयों तथा वाहन चोर गिरोह की पतारसी कर उनकी धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इन्दौर शहर मे होने वाले वाहन चोरों की पतारसी कर लगातार होने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ ऐसे आरोपीगणों की धरपकड कर आवश्यक कार्यवाब्रांतु इन्दौर जिले के थानों के साथ थाना क्राइम ब्रांच की टीमों को भी निर्देशित किया गया था ।

उक्त निर्देशों के पालन मे क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन चोरों की टोली एक डस्टर कार मे एमआईजी थाना क्षैत्र के सार्वजनिक शौचालय बैरवा धर्मशाला के पीछे लाला का बगीचा मे तरफ मिलकर वाहन चोरी की योजना बना रहे है । उक्त वाहन चोरों ने पूर्व मे भी थाना एमआईजी क्षैत्र से चोरी किए किए कई वाहन भी रख रखे है जिनको सस्ती कीमत मे बेचने की फिराक मे ग्राहक भी ढूंढ रहे है । उक्त सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना एम.आई.जी. के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर क्राईम ब्रांच एवं थाना एमआईजी की पुलिस टीम व्दारा दबीस देते एक सफेद रंग की डस्टेन कार मे बैठे संदिग्ध मिले जिनसे नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम क्रमशः (1) पलकेश यादव पिता श्याम यादव उम्र -21 साल नि. 191 ए स्वास्थ्य नगर सुखलिया इन्दौर (2) धीरज पिता भगीरथ पटेल उम्र 23 साल नि. 63 पिपलियाकुमर कांकड इंदौर (3) अजय पिता राजेन्द्र सिध्दु उम्र 23 साल नि.म.नं.64 निपानिया कांकड इंदौर 4.) राहुल पिता कमलेश चन्द्रवाल उम्र 19 साल नि. 89 डाँ अम्बेडकर नगर इंदौर 5.) संजय पिता रमेश यादव उम्र 22 साल नि. भवानी सागर नाथ मोहल्ला देवास का होना बताया जिनके पास की तलाशी लेते उन सभी के पास से कुल एक लोहे की टामी ,लोहे की पत्ती, आरी, 13 डूप्लीकेट चाबियां, पेचकस, एक छोटा चाकू, लोहे की हथोडी आदि कई चोरी मे उपयोग होने वाला सामान इनके कब्जे से मिला जिनसे हिकतम अमली से पूछताछ करते उन्होने डस्टन कार से घूमकर उपरोक्त डूप्लीकेट चाबी व उपकरण की मदत से इन्दौर शहर से पुर्व मे कई वाहन चोरी करना स्वीकार किया जिस पर आरोपीगणों का कृत्य धारा 401 भादवि के अंतर्गत दंडनीय होने से उक्त सभी आरोपीगणों को मौके से गिरफ्तार कर थाना MIG जिला इन्दौर पर अपराध क्रमांक 431/21 धारा 401 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।

बाद आरोपीगणों से प्रारंभिक रूप से पूछताछ करने पर इनके व्दारा जिला इन्दौर शहर से कार -01 , बुलेट -01 ,बजाज पल्सर -01 ,एवेजंर -01 ,विक्टर -01,एवियटर स्कूटर -01, हीरो होन्डा पेशन -01 वाहन चोरी करना स्वीकार किया जिस पर उक्त आरोपीगणों की निशादेही पर छिपा रखी सभी उपरोक्त वाहनो को बरामद किया जिनमे पुर्व से ही थाना MIG जिला इन्दौर पर उक्त वाहनों की चोरी के अपराध क्रमांक 376/21 धारा 379 भादवि दिनांक 01/06/2021 एवं अपराध क्रं.363/21 धारा 379 भादवि एवं दिनांक 25/05/2021 408/21 धारा 379 भादवि के अपराध पंजीबध्द होकर वाहन चोर व वाहनो की तलाश की जा रही थी जो इस सभी आरोपीगणों ने मिलकर चोरी करना स्वीकार किया ।
गिरफ्तार आरोपीगणों मे मास्टर माँईड पल्केश है जो योजना बनाकार वारदात को अंजाम देते थे इनमे से आरोपी राहुल ने बताया कि वह आरबीएल बैंक मे रिकवरी एजेंट का काम करता है और पल्केश के कहने पर रिकवरी के दौरान इधर ऊधर मकानों मे जाने के दौरान पल्केश के कहने पर मकानों मे से गाडीयों की चाबी चुराकर ला देता था उसके बाद सभी लोग मिलकर डस्टन कार मे बैठकर रात मे उक्त गाडी को चोरी कर लेते थे । जिसके बदले राहुल को कमिशन मिल जाता था । इसेक अतिरक्त आरोपी संजय यादव किसी धानीघाटी देवास के कंजर के संपर्क मे होना स्वीकार किया जो कि इनको 5000/- रूपए मे बाईक चोरी कर देना बताया है । संजय यादव के जरिये वह देवास के कंजरो से मोटर सायकल कम कीमत पर क्रय करके लाते थे तथा इन्दौर में उन पर रंग रोगन बदल कर व फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर लोगो को बेंच देते थे । इसके अतिरिक्त राजस्थान के किसी चोर गिरोह से संपर्क होने के बारे मे भी पता चला है जो डिमांड कर इन्दौर से कार चोरी करवाकर इन आरोपीगणों से कार खरीदते थे जिस संबध मे पूछताछ व तस्दीक की जा रही है जिससे पूर्व मे चोरी गई कारों के खुलासा होने की भी संभावना है । आरोपीगणों ने किन-किन लोगों को पुर्व मे वाहन बेचे है इस संबध मे भी पूछताछ की जा रही है अन्य लोगों के नाम सामने आने पर उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
आरोपियो के नाम:-
1-पलकेश यादव पिता श्याम यादव उम्र -21 साल नि. 191 ए स्वास्थ्य नगर सुखलिया इन्दौर
2-धीरज पिता भगीरथ पटेल उम्र 23 साल नि. 63 पिपलियाकुमर कांकड इंदौर
3-अजय पिता राजेन्द्र सिध्दु उम्र 23 साल नि.म.नं.64 निपानिया कांकड इंदौर
4-राहुल पिता कमलेश चन्द्रवाल उम्र 19 साल नि. 89 डाँ अम्बेडकर नगर इंदौर
5-संजय पिता रमेश यादव उम्र 22 साल नि. भवानी सागर नाथ मोहल्ला देवास

जप्त किये गये वाहनः-
1-एक कार निसान कंपनी की जिसका क्रमांक MP09WE5525(किमत करीब-5,00,000/-)
2-एक बुलेट रायल एंफील्ड क्लासिक कम्पनी की । बिना नम्बर की (किमत करीब-1,50,000/-)
3-एक एविएटर स्कुटी क्रं. MP09SL0499(किमत करीब-50,000/-)
4-एक पल्सर बजाज कंपनी की (किमत करीब-70,000/-)
5-एक बाईक TVS VICTOR कंपनी की जिसका क्रमांक MP09LB6730(किमत करीब-50,000/-)
6-एक बाईक HERO PASSION कंपनी की जिसका क्रमांक MP09MR7556(किमत करीब-50,000/-)
7-एक स्पोर्टस बाईक AVANGER कंपनी की जिसका क्रमांक MP09QV3438(किमत करीब-70,000/-)

कुल जप्त वाहनो की कीमत करीब -9,40,000/-

उक्त पांचो शातिर वाहन चोरों को रंगे हाथों पकडकर आरोपीगणों से कार सहित चोरी किए कुल 7 वाहन बरामद करने मे थाना एमआईजी के उनि सुरेन्द्र , उनि मनीष के साथ क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *