24 घंटे में पुलिस ने जप्त किए चोरी गए ट्रैक्टर ट्रॉली
24 घंटे में पुलिस ने चोरी गए ट्रैक्टर-ट्राली को अलग-अलग जगह जप्त किया।।
सुल्तानगंज :-पुलिस ने ग्राम देहगुवां से चोरी हुए ट्रैक्टर ट्राली को 24 घंटे के अंदर बेगमगंज से ट्रैक्टर और बूढ़ी बागरोद से ट्राली जप्त कर ली हैं।
एएसआई बीबी तिवारी ने बताया की 28-29 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने ग्राम देहगुवा से प्रदीप कुमार जैन के खलिहान में बनी गैरेज के गेट का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपए कीमत का महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 38 बी 11 12 व ट्रॉली को अज्ञात चोरों ले गए हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला एसडीओपी पीएन गोयल के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी एएसआई बीबी तिवारी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगह से ट्रैक्टर ट्राली जप्त की गई।
थाना प्रभारी ने बताया दिन भर ट्रैक्टर मालिक व उसके परिजनों द्वारा आसपास ट्रैक्टर ट्राली को खोजा गया लेकिन कहीं ना मिलने पर प्रदीप कुमार जैन ने थाना आकर अज्ञात चोरों द्वारा ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
इस दौरान मुखबिर की सूचना पर 30 नवंबर की शाम करीब 6:30 बजे बेगमगंज साहबसिंह के पेट्रोल पंप के पास सड़क पर लावारिस हालत में पुलिस ने ट्रैक्टर जप्त किया जिसकी पहचान के लिए फरियादी प्रदीप कुमार जैन को मौके पर बुलाकर ट्रैक्टर की पहचान करवाई इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बूढ़ी बागरोद जिला विदिशा दीवान सिंह पटेल के ढाबे के सामने से रोड पर खड़ी ट्रॉली जप्त की गई जिसकी पहचान फरियादी के भाई राजेश कुमार जैन से करवाई गई । इस कार्रवाई के दौरान इंचार्ज थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी, एएसआई बी बी तिवारी, प्रधान आरक्षक राधेश्याम सक्सेना, आरक्षक रविंद्र राजपूत, सैनिक द्वारका प्रसाद दुबे मौजूद रहे पुलिस अज्ञात चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
चित्र:- चोरी गए ट्रैक्टर ट्राली को लाते हुए पुलिस कर्मी