भोपालमध्य प्रदेश
भोपाल– लाइटर दिखाना युवक को पड़ा भारी। कल रात नीलबड़ क्षेत्र स्थित हंग्री हट ढाबे पर रंगदारी करने पहुंचा था युवक।
भोपाल से टीकेश्वर निषाद की रिपोर्ट
*ब्रेकिंग*रातीबड़*
भोपाल– लाइटर दिखाना युवक को पड़ा भारी।
कल रात नीलबड़ क्षेत्र स्थित हंग्री हट ढाबे पर रंगदारी करने पहुंचा था युवक।
ढाबे संचालक की शिकायत पर पुलिस ने करी कार्रवाई।
युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस।
शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा था युवक ढाबे।
पिस्टल जैसे दिखने वाले लाइटर ने युवक को बनवा दिया आरोपी।