भोपालमध्य प्रदेश
शिवपुरी-/ खूबत घाटी भूरा खो के पास फोरलेन हाईवे पर भारी वाहन की चपेट में आया तेंदुआ, मौके पर हुई मौत,
शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट
शिवपुरी-वनविभाग नही दे रहा वन्यजीवों पर ध्यान, एक तेंदुआ अभी भी शहरी क्षेत्र हवाईपट्टी के पास खेत सिंह खंगार कॉलोनी में रात में देखा जा रहा है, जिससे वहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।।
वहीं करबला के पास रोड किनारे शिकार की तलाश में बैठा दिखता है तेंदुआ, करबला रोड से भी भारी वाहनों का होता है निकलना, इसके बाद भी वनविभाग की कोई भी टीम तेंदुए की देखरेख में कभी भी नजर नही आती।।