Home/थाना निवाड़ी द्वारा अवैध शराब की बिक्री को लेकर आरोपियो के विरुद्ध कार्रवाई की। ==== निवाड़ी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राय सिंह नरवरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर निर्देशन में थाना निवाड़ी पुलिस द्वाराअवैध शराब के विक्रय करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई कर ग्राम धर्मपुरा में आरोपियां ज्योति कंजर कबूतर पति सोनू कंजर ३५ साल निवासी धर्मपुरा के कब्जे से 4 नीली रंग के प्लास्टिक के कुप्पे में 50, 50 लीटर कच्ची शराब भरी हुई थी। कुल 2 ०० लीटर कच्ची शराब जिसकी कीमत₹20000 रुपए की भरी हुई पाई गई। उक्त शराब रखने के संबंध में पुलिस ने वेद दस्तावेज पूछे जाने पर कोई कागजात न होना बताया आरोपियां का उक्त कृत धारा 34 (२) आपकारी एक्ट की तहत दंडनीय पाए जाने से मौके पर उक्त शराब के कब्जे से गवाहन उपरोक्त के विधिवत जप्त आरोपियां का कृत सात वर्ष की सजा से कम का दंडनीय होने से न्यायालय में उपस्थित बाबत धारा 41 ए जा० फौ० का नोटिस तामिल किया। वक्त वापसी पर अपराध सदर 34 (२) आबकारी एक्ट के तहत पंजीकृत किया ।/IMG-20240331-WA0309 IMG-20240331-WA0309