रायसेन कलेक्टर ने 26 क्लस्टर अधिकारियों को जारी किया नोटिस
कलेक्टर ने 26 क्लस्टर अधिकारियों को जारी किया नोटिस
रायसेन, 19 मई 2021
जिले में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा कलस्टरवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए सतत् रूप में कलस्टरों का भ्रमण कर कोरोना कर्फ्यू तथा गाइडलाइन का सख्ती से पालन तथा पर्यवेक्षण के लिए करने के आदेश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा नियमित रूप से कलस्टर क्षेत्र का भ्रमण नहीं करने वाले 26 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए जबाव प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा जिन अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं उनमें श्री केडी ओझा कार्यपालन यंत्री जल संसाधान विभाग, श्री नरेश सिंह तोमर सहायक संचालक उद्यानिकी, श्री सुभाष गोस्वामी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं, श्री ज्ञानेश खरे सहायक संचालक महिला बाल विकास, श्री आरके कैथल जिला खनिज अधिकारी,
श्री राजीव कदम खनिज निरीक्षक रायसेन, श्री अभिषेक शर्मा उपयंत्री मप्रग्रासेवि ईकाई-1 रायसेन, श्री आशीष कामले सहायक यंत्री जनपद पंचायत सांची, श्री नरेश ठाकरे सहायक यंत्री जनपद पंचायत गैरतगंज, श्री राकेश सोनी बीआरसीसी गैरतगंज, श्री जितेन्द्र सिंह तोमर वन परिक्षेत्राधिकारी बेगमगंज, श्री शचिन्द्र चिढार सहायक यंत्री जनपद पंचायत बेगमगंज, श्री शिरोमणी मीना वन परिक्षेत्राधिकारी जैथारी सिलवानी, श्री अरविंद अहिरवार वन परिक्षेत्राधिकारी पूर्व सिलवानी, श्री पीके रजक उप वनमण्डलाधिकारी सिलवानी तथा श्री सुनील कुमार सहायक यंत्री जनपद पंचायत सिलवानी शामिल हैं।
इसी प्रकार श्री रमेशचंद शाक्य आरएचईओ उदयपुरा, श्री दशरथ अखण्ड वन परिक्षेत्राधिकारी, श्री तिलक सिंह रायपुरिया वन परिक्षेत्राधिकारी बाड़ी, श्री अमरनाथ शर्मा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बाडी(बरेली), श्री नितिन पटेल अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग बरेली, श्री राजेश यादव एपीसीसर्व शिक्षा, श्री आरसीराजपूत बीआरसीसी सर्व शिक्षा बाड़ी, श्री सुरेश कुमार गढवाल उप वन क्षेत्रापाल औबेदुल्लागंज, श्री टीआर कुलस्ते, वन परिक्षेत्राधिकारी बरखेडा तथा श्री जीतेन्द्र अहिरवार सहायक यंत्री जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम, आमजन को कोरोना से बचाव जागरूक करने और कोरोना कर्फ्यू तथा गाइडलाइन का प्रभावी क्रियान्वयन तथा पालन सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा सम्पूर्ण जिले में कलस्टरवार 50 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित अधिकारियों को कलस्टर मुख्यालय में सम्मिलित ग्राम पंचायतों का नियमित रूप से भ्रमण कर ग्राम स्तरीय दल के सदस्यों के साथ समन्वय कर कोरोना संक्रमण रोकने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।