मध्य प्रदेश

जिला पंचायत सीईओ ने गॉवों के निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमित से की चर्चा, मनोबल बढ़ाते हुए स्वास्थ्य और उपचार की ली जानकारी

जिला जनसम्पर्क कार्यालय,रायसेन (म0प्र0)
समाचार

जिला पंचायत सीईओ ने गॉवों के निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमित से की चर्चा,
मनोबल बढ़ाते हुए स्वास्थ्य और उपचार की ली जानकारी

रायसेन, 12 मई 2021
जिले की सिलवानी एवं उदयपुरा जनपद के अनेक गॉवों का भ्रमण कर जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा ने पंचायतों में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर, सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत चंदेली के निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटीन कोरोना संक्रमित श्री आशुतोष लोधी से चर्चा कर उसका मनोबल बढ़ाते हुए स्वास्थ्य और उपचार संबंधी जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से भी चर्चा कर उन्हें समझाईश दी।
जिला पंचायत सीईओ श्री शर्मा ने सिलवानी जनपद की ग्राम पंचायत कस्बा बम्होरी में क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत में कोरोना संक्रमण रोकने की जा रही गतिविधियों की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने तथा सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को सावधानी बरतने की समझाइश देते हुए कहा कि आपकी सुरक्षा आपके हाथ है, बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले। अगर बाहर निकलना जरूरी है तो मास्क जरूर लगाएं और घर आने पर साबुन या सैनिटाइजर से अपने हाथ जरूर धोएं। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार रोका जा सके। उन्होंने जनपद कार्यालय में अधिकारियों के साथ कोरोना नियंत्रण संबंधी गतिविधियों की जानकारी लेते हुए गॉवों में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने और किल कोरोना अभियान की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ श्री शर्मा ने उदयपुरा जनपद की ग्राम पंचायत देवरी में भी क्वारेंटाइन सेंटर, वैक्सीनेशन सेंटर तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर का जायजा लिया। वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन की जानकारी लेते हुए सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी बरतने के साथ-साथ वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, पंचायत सचिव को शासन के दिशा-निर्देश एवं कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *