भोपाल
थाना परवलिया भोपाल में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया।
भोपाल पुलिस द्वारा आप सबको विशेष सूचना………
———————–
= थाना परवलिया, भोपाल =
थाना परवलिया क्षेत्र में आज दिनांक 28 फरवरी को अज्ञात महिला उम्र करीबन 25 से 30 वर्ष की लाश ग्राम मुबारकपुर नेशनल हाइवे 47 से पश्चिम दिशा में सुखा नाला के पास मिली है।
मृतिका का चेहरा कपडे से बंधा हुआ है और कीड़े लगने चेहरा खराब हो चुका है, करीब 2- दिन पुरानी डेड बॉडी है। उक्त घटना पर प्रथम दृष्टया धारा 302, 201 ipc का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात महिला की शिनाख्त एवं आरोपी की तलाश की जा रही है।
उक्त अज्ञात मृतिका की शिनाख्त एवं आरोपी की गिरफ्तारी/सूचना हेतु एसपी नार्थ विजय खत्री द्वारा 10 हज़ार रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई है।
सम्पर्क- पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल – 07552677406, 2555922, 9479990454
थाना प्रभारी परवलिया – 81209 52120
क्राइम ब्रांच- 0755-2443212