एसडीएम कार्यालय के पूर्व चालक अब्दुल हाफिज अली जो की एक फुटबॉल खिलाड़ी भी रहे हैं उन्होंने अपने बेटे रफीक अली की परवरिश इस तरह से की की आज उसने खानदान का नाम रोशन कर दिया
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
एसडीएम के पूर्व चालक ने अपने बेटे को कराई पीएचडी
बेगमगंज,
एसडीएम कार्यालय के पूर्व चालक अब्दुल हाफिज अली जो की एक फुटबॉल खिलाड़ी भी रहे हैं उन्होंने अपने बेटे रफीक अली की परवरिश इस तरह से की की आज उसने खानदान का नाम रोशन कर दिया उसके लिए मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति ने सामाजिक विज्ञान और मानविकी/सामाजिक कार्य विषय पर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 की वर्तमान स्थिति का अध्ययन (होशंगाबाद जिले के विशेष संदर्भ में)
अकादमिक परिषद की मंजूरी की प्रत्याशा में प्रस्तुत थीसिस को स्वीकार करते हुए रफीक अली को “डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी”
(पीएचडी) की डिग्री के पात्र घोषित किया है।
रफीक अली को पीएचडी करने पर परिवार सहित शहर में खुशी की लहर है। रफीक अली की इस कामयाबी पर वरिष्ठ अधिवक्ता चांद मियां, मो. मतीन सिद्दीकी, विद्यानंद शर्मा, मलखान सिंह जाट, राजेंद्र सिंह तोमर, सईद नादां एडवोकेट, आरएन रावत एडवोकेट, जलील शाह,
सईद कमर खान एडवोकेट,गुफरान अली एडवोकेट, वजीर खान एडवोकेट, शब्बीर अहमद पत्रकार, महेश नेमा, पूर्व पार्षद मुन्ना अली दाना, मुस्लिम त्योहार कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शहादत अली, रफीक नवाब, हाजी फीरोज खांं, मंशाराम पंथी, मुन्ने खां मंसूरी, मो. बाबर, मो. हारुन कांटा फूल बीड़ी, छोटे अली बीड़ी ठेकेदार, जकी अली, इरफान अली, उमाशंकर पांडे, एहफाज सौदागर, मंसूरी समाज संगठन के नगर अध्यक्ष राशिद मंसूरी, मूसा अली, फैज अख्तर, शादाब मंसूरी आदि अनेकों लोगों ने श्री अली को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
फोटो रफीक अली