मध्य प्रदेश
श्रीमती राजकुमारी सुंदर लाल केवट शमशाबाद विधानसभा में किया जनसंपर्क
शोनू रैकवार कि रिपोर्ट
22जुलाई 2023 को विदिशा जिले की विधानसभा 148 शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम पुआरिया/सेऊ/नटेरन/ताजखजुरी/कागपुर/मियाखेडी/काशीरामखेजडा/घटवाई/सिलवायखजूरी/नरखेडाघाट/घिनोची/
मैं जनसंपर्क किया जिसमें आदरणीय श्री कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री जी की पांच बड़ी घोषणाओं को लेकर श्रीमती राजकुमारी- सुंदर लाल केवट ने कांग्रेस सरकार बनने पर आदरणीय श्री कमलनाथ जी की सरकार की पांच बडी हितकारी योजनाओं को लेकर जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए अपील की जिसमें ग्राम वासियों ने बताया की शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र से किसी नए व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित करती है तो हम अवश्य ही परिवर्तन करेंगे