,
ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी डॉ. औसाफ़ शाहमीरी खुर्रम के निधन का समाचार लगते ही बेगमगंज सहित जिले में शोक की लहर दौड़ गई। और कई लोग उनके आखरी दीदार के लिए भोपाल रवाना हो गए वहां पहुंचकर उन्होंने उनके जनाजे में शिरकत भी की।
श्री खुर्रम के आकस्मिक निधन पर सूरा कमेटी के वरिष्ठ चांद मियां एडवोकेट ने कहां की उनके अचानक चले जाने से जो कमी हुई है उसे पूरा नहीं किया जा सकता वह एक अच्छे इंसान थे।
वरिष्ठ पत्रकार सईद नांदा एडवोकेट ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए उनके द्वारा समाज सेवा के किए गए कार्यों को सराहा।
श्री खुर्रम के निधन पर, जिला मुस्लिम त्योहार कमेटी, इस्लाहे मिल्लत कमेटी,शूरा कमेटी, अल खैर ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी, जमीयत उलेमा, मंसूरी समाज संगठन, पत्रकार संघ, चांद शाह बाबा कमेटी, आदि ने खिराजे अकीदत पेश की है।
फोटो औसाफ शाहमीरी खुर्रम