“सैया भये कोतबाल अब डर काहे का “- इस मुहाबरे को चरितार्थ करती ये घटना सामने आ रही है, ग्राम राजीव नगर पंचायत पिपलखिरिया से I
रायसेन ( म.प्र.),,
“सैया भये कोतबाल अब डर काहे का “- इस मुहाबरे को चरितार्थ करती ये घटना सामने आ रही है रायसेन जिले से महज 18कि.मी. दूर नेशनल हाईवे के समीप बने पंचायत भवन जो की ग्राम राजीव नगर पंचायत पिपलखिरिया में स्थित है पिछले दिन बीती रात में राजीव नगर पर स्थित पंचायत भवन से चोरी की बारदात सामने आई है जिसमे पंचायत भवन से कुछ सामग्री चोरी हुई है जिसमे एक बड़ा एलसीडी टीवी की पुष्टि बताई जा रही है,,वही जब ग्रामीणों से बात चीत कर पता चला की इस ग्राम में काफी सारी अनियमितताए देखने को मिलती है साथ ही ग्राम राजीव नगर में बहुत सारी असामाजिक क्रियाकलाप भी देखने को मिले है जो कि बेखोफ़ निडर होकर किये जा रहे है जिसमे ना तो पंचायत के द्वारा और न ही पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही की जाती है इससे साफ़ महसूस होता है कि इन सब कामो में इनको इनका संरक्षण मिलता होगा ,,,अभी कुछ दिनों पहले ही चोपड़ा पर चोरी की नियत से एक बुजुर्ग को मौत के घात उतार दिया था उसके बाद भी शासन प्रशासन की नाक के नीचे पंचायत भवन से चोरी की बारदात हो गयी ,,,ग्राम राजीव नगर पंचायत पिपलखिरिया में जुआ ,,सट्टा एवम मदिरा,, ये सारे काम भी बेखोफ़ चल रहे है जिसके विरुद्ध कोई भी उचित कार्यवाही आज तक शासन प्रशासन व पंचायत द्वारा नहीं की गयी है आखिर क्यों ?? सूत्रों से पता चला है की जितने भी ये जुए , सट्टे और शराब के कामो को कर रहे है वो कही न कही किसी व्यक्ति विशेष के ख़ास है जिनकी वजह से पुलिस प्रशासन भी इनके विरुद्ध उचित कार्यवाही करने में असमर्थ नजर आ रही है ,, ग्राम राजीव नगर में बाहर से लोग आकर बस जाते है जो की किसी भी प्रकार से ना तो पंचायत को सूचित करते है और ना पुलिस चौकी खरबई को और तो और मकान मालिक तक उनसे कोई किराया नामा अनुबंध तक नहीं बनवाता जिससे अगर भविष्य में अगर वो बाहरी व्यक्ति कुछ असामाजिक कृत करके चला जाए तो उसका पता लगाना भी असंभव होगा,,इन सभी घटनाओ को देख कर तो एक और कहाबत यहाँ चरितार्थ होती नजर आती है ” अंधेर नगरी चौपट राजा , टक सेर भाजी टक सेर खाजा ” I.