मध्य प्रदेशभोपाल

आजादी के 75 साल बाद भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित

इंदौर से रामकृष्ण सेलिया की रिपोर्ट

*तहसील देपालपुर ग्राम शहावदा जिला इंदौर मैं आजादी के 75 साल बाद भी सरकारी योजनाओं से वंचित ग्रामीण केवट माझी आदिवासी समाज के लोग।*

विधानसभा देपालपुर जिला इंदौर मैं निवासी केवट माझी समाज द्वारा बताया गया कि लोग सन 1945 से इस गांव के निवासी है जो कि आज ही आजादी को 75 साल से ऊपर हो गए देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है और इंदौर जिले में देपालपुर में लोग कई सालों से समस्या से जूझ रहे हैं जिसमें रोड सबसे मुख्य कारण है और आवास प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तो दूर जिन लोगों के नाम आए थे अधिकारियों ने उनके नाम भी निष्कासित कर दिया ।

आजादी के 75 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण जिम्मेदार मोन जवाब देगा कौन!

अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को झूठा आश्वासन दिया गया

और रोड बनाने के लिए विवाद खड़ा कर दिया अधिकारियों ने जो कि अभी तक 50 साल से अधिक हो गए रोड नहीं बना

कुछ दिन पहले अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की जमीनों की नपती की गई थी जिसका रोड का प्रोजेक्ट का अप्रूवल नहीं आया अभी तक

दूसरी जाति के लोग केवट माजी आदिवासी समाज के लोगों को जान से मारने की धमकी देते हैं

विधायक, सांसद ,मंत्री, पूर्व विधायक, से लेकर सभी लोगों से गुहार लगा चुके हैं अभी तक कोई कार्यवाही नहीं केवल ( मीडिया ) के माध्यम से ही अब उम्मीद बची है ग्रामीण निवासी कमल केवट माझी आदिवासी समाज

 

इंदौर से रामकृष्ण सेलिया की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *