मध्य प्रदेश
दबंगों ने किया जबरन गरीब रैकवार परिवार की महिला की जमीन पर कब्जा
दबंगों ने किया जबरन गरीब रैकवार परिवार की महिला की जमीन पर कब्जा
~~~~~~~~
खजुराहो थाना अंतर्गत नयागांव निवासी ग्यासा बाई रैकवार पति सुक्की रैकवार उम्र 50 वर्ष खजुराहो थाना आकर जमीनी विवाद को लेकर आवेदन सौपा ग्यासा बाई रैकवार ने बताया मे घर मे काम करने वाली एक ग्रहणी हू मैने अपने पीपर वाले खेत मे थी तभी गांव के राजा जयपाल सिंह , सतेन्द्र राजा , मुन्ना राजा , आए गाली गलोज करने लगे और कहा कि यह जमीन मेरी है हट जाओ यहा से और मुझे धक्का दिया गाली गलौज करर जान से मारने की धमकी दी मौके पर राजू रैकवार वा रमेश रैकवार थे जिससे आहत होकर महिला ने खजुराहों थाना मे आवेदन देकर परिवार की रक्षा के लिए लगाई गुहार थाना प्रभारी ने निष्पक्ष जांच की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया
ब्यूरो चीफ
गनेश रैकवार ब्यूरो चीफ छतरपुर
24×7 live khabhar