नीलगंगा पुलिस की एक और कार्यवाही।

*नीलगंगा पुलिस की एक और कार्यवाही।*
*************************************
उज्जैन, पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन सीएसपी हेमलता अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रविंद्र यादव द्वारा अपनी टीम की सहायता से लगातार नशा माफिया को लेकर कार्रवाई करने में पीछे नहीं है ऐसा ही एक मामला सामने आया जब लॉकडाउन नियम का पालन कराने को लेकर तैनात आरक्षक 1352 अनिल पंचोली आरक्षक अनिल शाकीय अपने वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में पालन करा रहे थे उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर की एक युवक जहरीली कच्ची शराब लेकर जा रहा था सूचना पर तत्काल कार्यवाही घेराबंदी कर 5 लीटर की केन कच्ची जहरीली शराब जप्त की एव आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाए कच्ची देसी जहरीली शराब का प्रकरण दर्ज कर दिया ( ज़हरीली शराब पीना हानिकारक है शराब माफिया पैसे के लालच मैं कई जिंदगी बरबाद कर चुके है हाली मैं जिंजर कांड बहुचर्चित है जिससे कई लोगो की जान जा चुकी है )
रामकृष्ण सेलिया की खास खबर उज्जैन से