10 वर्षीय मासूम 25 फीट खोलें बोरवेल में गिरा ग्रामीणों की सूझबूझ से सुरक्षित निकाला बाहर
मनीष जाट की रिपोर्ट
रायसेन जिले की सिलवानी विकासखंड अंतर्गत ग्राम भानपुर में सोमवार को सुबह हल्के वीर केवट का 10 वर्षीय बालक आशीष केवट गांव के बाहर बोरवेल में गिर जाने से हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार हल्के वीर केवट ग्राम भानपुर अपने गांव के करीब 1 किलोमीटर दूर खेत में गेहूं की फसल चलवा रहे थे वही उनका 10 वर्षीय बालक आशीष केवट खेलते हुए खुले बोरवेल में गिर गया बताया जा रहा उक्त बोरवेल 100 फीट गहरा है और बालक आशीष के बाद लगभग 25 फीट गहराई पर फंसे गया है जिससे ग्रामीण एवं सरपंच लखन सिंह पप्पू केवट मौके पर पहुंची और बालक को निकालने में सूझबूझ और तरकीब लगाने लगे और अपनी सूझबूझ से बालक आशीष केवट को गौर से सुरक्षित निकाल लिया है घटना की जानकारी जब एसडीएम रवि श्रीवास्तव एसडीओपी राजेश तिवारी नायब तहसीलदार अनीश धाकड़ घटनास्थल पर पहुंचे बालक आशीष केवट से चर्चा की और ग्रामीणों के साहस और सूझबूझ की तारीफ की लक पूर्ण रूप से स्वस्थ है प्रशासन की अपनी चेतावनी के बाद भी खुले बोरों को बंद नहीं कर रहे हैं हर बच्चा आशीष की तरह भाग्यशाली नहीं होता कई मासूमों की जान भी बोरवेल में गिरने से चली जाती है