Uncategorized

10 वर्षीय मासूम 25 फीट खोलें बोरवेल में गिरा ग्रामीणों की सूझबूझ से सुरक्षित निकाला बाहर

मनीष जाट की रिपोर्ट

रायसेन जिले की सिलवानी विकासखंड अंतर्गत ग्राम भानपुर में सोमवार को सुबह हल्के वीर केवट का 10 वर्षीय बालक आशीष केवट गांव के बाहर बोरवेल में गिर जाने से हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार हल्के वीर केवट ग्राम भानपुर अपने गांव के करीब 1 किलोमीटर दूर खेत में गेहूं की फसल चलवा रहे थे वही उनका 10 वर्षीय बालक आशीष केवट खेलते  हुए खुले बोरवेल में गिर गया बताया जा रहा उक्त बोरवेल 100 फीट गहरा है और बालक आशीष के बाद लगभग 25 फीट गहराई पर फंसे गया है जिससे ग्रामीण एवं सरपंच लखन सिंह पप्पू केवट मौके पर पहुंची और बालक को निकालने में सूझबूझ और तरकीब लगाने लगे और अपनी सूझबूझ से बालक आशीष केवट को गौर से सुरक्षित निकाल लिया है घटना की जानकारी जब एसडीएम रवि श्रीवास्तव एसडीओपी राजेश तिवारी नायब तहसीलदार अनीश धाकड़ घटनास्थल पर पहुंचे बालक आशीष केवट से चर्चा की और ग्रामीणों के साहस और सूझबूझ की तारीफ की लक पूर्ण रूप से स्वस्थ है प्रशासन की अपनी चेतावनी के बाद भी खुले बोरों को बंद नहीं कर रहे हैं हर बच्चा आशीष की तरह भाग्यशाली नहीं होता कई मासूमों की जान भी बोरवेल में गिरने से चली जाती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *