अफवाहों से बचें…खरगोन के समीप नर्मदा तट किनारे भट्यान गांव के आश्रम में रहने वाले करीब 108 वर्षीय सियाराम बाबा की मौत की खबर कुछ व्हाट्सएप ग्रुप से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर चल पड़ी है…
रामकृष्ण सौलिया की रिपोर्ट
अफवाहों से बचें…खरगोन के समीप नर्मदा तट किनारे भट्यान गांव के आश्रम में रहने वाले करीब 108 वर्षीय सियाराम बाबा की मौत की खबर कुछ व्हाट्सएप ग्रुप से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर चल पड़ी है… जबकि मीडियाई खबरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर तो जरूर है, किन्तु वे जीवित हैं… उनका स्वास्थ्य ठीक न होने का समाचार जैसे ही भक्तों को मिला वे बड़ी संख्या में आश्रम पहुंचने रहे हैं और खिड़की से उनके दर्शन किए जा रहे हैं और उनके लिए भक्तों द्वारा जाप भी इस समय किया जा रहा है… मालूम हो कि उन्हें निमोनिया की शिकायत के चलते सनावद के अस्पताल में भर्ती किया गया था और उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार भी हुआ था… उस वक्त भी डॉक्टर उन्हें डिस्चार्ज करने के पक्ष में नहीं थे, किन्तु बाबा की आश्रम आने की जीद के चलते उन्हें छुट्टी देना पड़ी… वहीं खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद डॉक्टरों की टीम भी आश्रम पहुंच चुकी है और उनका फिलहाल उपचार जारी है..!