ग्राम जोगीपुरा में हुई जागरूकता संगोष्ठी:शिक्षा जागरूकता और नशामुक्ति, हरियाली का दिया संदेश
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
” *ग्राम जोगीपुरा में हुई जागरूकता संगोष्ठी:शिक्षा जागरूकता और नशामुक्ति, हरियाली का दिया संदेश* ”
जिला रायसेन के ग्राम पंचायत साहपुर के ग्राम जोगीपुरा में सामाजिक कार्यकर्ताओ ने मिलकर शिक्षा जागरूकता एवं नशामुक्ति पर एक दिवसीय जागरूकतापूर्ण संगोष्ठी संपन्न की। जागरूकता संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में सामाजिक विचारक कार्यकर्ता बहन कुमारी प्रियंका उपस्थित रही तथा विशेष अतिथि के रुप मे शोधार्थी कमलेशराज एवं अनिल, सामाजिक कार्यकर्ता हल्केराम चौधरी, लालसिंह अहिरवार एवं खिलान सिंह उपस्थित रहे। सर्वप्रथम संविधान निर्माता डां.भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर संगोष्ठी प्रारंभ हुई, सभी ने अपने विचार रखे..बहन प्रियंका ने नारी जागरूकता एवं बच्चो को नियमित अध्ययन करने और नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहने की बात कही। वही अंत में सभी ने मिलकर शासकीय प्राथमिक शाला जोगीपुरा में बाबासाहब डाॅ.अंबेडकर का चित्र भेंट किया और शाला का भ्रमण किया। सामाजिक कार्यकर्ता हल्केराम एवं ग्रामवासियो ने शासकीय शाला की छत की सीलन और स्थिति का निरीक्षण परिक्षण किया, फिर सभी कार्यकर्ताओ एवं ग्रामवासियो ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में फलदार पौधारोपित किये और हरियाली का संदेश दिया और सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ ने ग्रामीण साथियों के संग मिलकर ग्राम जोगीपुरा का संपूर्ण भ्रमण किया। संगोष्ठी में आभार व्यक्त वरिष्ठ साथी छोटेराम ने किया तथा कुबेर सिंह, बाबूलाल, अशोक अहिरवार आदि अनेक साथीगण ग्रामवासी उपस्थित रहे।