पुलिस की बड़ी कार्यवाही आर्टिका कार से बड़ी मात्रा में शराब जप्त की तीन आरोपी हिरासत में
मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ। सोभाग प्रजापति की। रिपोर्ट। लोकेशन। धामनोद
धामनोद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवेध शराब से भरी आर्टिका कार घेरा बंदी कर पकड़ी जिसमें 20 पेटी बोल्ट बियर मिली जिसकी कुल कीमत 62400 रुपए है । शराब वाहन के साथ मै तीन आरोपी
संजय पिता मुन्नालाल बारिया उम्र ३० वर्ष कृष्णा पिता माणक बुंदेला उम्र. २८ वर्ष बबलु पिता राधेश्याम परमार गिरफ्तार किए गए। उक्त मामले मै धामनोद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की सफेद रंग की आर्टिका कार अवेध शरण भरकर सेंधवा की ओर से आ रही है जिसके बाद धामनोद थाना द्वारा घेराबंदी कर धामनोद बाय पास खाटू श्याम मंदिर के पास घेराबंदी कर वाहन क्रमांक mp 09 Dk 8550 को रोका गया जिसकी जांच करने पर 20 पेटी बोल्ट शराब की मिली । थाने लाकर प्रकरण दर्ज किया गया । कार्यवाही मै प्रधान आरक्षक दिलीप चौहान सहायक उपनिरीक्षक कमल दवाने जुवान सिंह हिरवे ट्रैफिक मनोज कुमार एवम अजय सिंह मौजूद रहे ।