भोपालमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौरी जायके का लिया स्वाद खाई पानी पुरी
रामकृष्ण सौलिया की रिपोर्ट
*मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौरी जायके का लिया स्वाद*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर भ्रमण के दौरान विजय नगर स्थित शर्मा चाट पर रूके। यहाँ उन्होंने अपने मंत्री के साथी श्री कैलाश विजयवर्गीय और श्री तुलसीराम सिलावट सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों के साथ इंदौरी जायके का स्वाद लिया। उन्होंने रेस्टॉरेंट में पानीपुरी, भजिये और छोले भटूरे भी खाये।