कलेक्टर ने तरीचरकलां छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, छात्रावास की व्यवस्थाएं देखी, छात्रों से संवाद किया
निवाड़ी से महेश चन्द्र केवट की रिपोर्ट
कलेक्टर ने तरीचरकलां छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, छात्रावास की व्यवस्थाएं देखी, छात्रों से संवाद किया 
कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने आज तरीचर कलां स्थित शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाओं को देखा। 
कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने छात्रावास में निवासरत छात्रों से संवाद कर जिले में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और उनसे उनके भविष्य के लक्ष्यों पर संवाद किया। छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने शैक्षणिक वातावरण और उनकी आवश्यकताओं को समझा।
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने छात्रावास प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक पुस्तकें और अध्ययन सामग्री तत्काल उपलब्ध कराई जाए। समय समय पर छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर लगाएं। कक्षों और परिसर में साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
