कांग्रेस पार्टी ने माझी समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन
महेश चंद्र केवट की रिपोर्ट
निवाड़ी/भाजपा सरकार द्वारा मांझी समाज से की जा रही वादा खिलाफी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तहसील मुख्यालय निवाड़ी पर देना प्रदर्शन कर भाजपा शासन की आलोचना की इस दौरान पार्टी पदाधिकारी द्वारा आरोप लगाया है मांझी जनजाति की सूची क्रमांक 29 में शामिल मछली पालन नीति 2008 में शामिल की गई गैर वंशानुगत छुआ जातियों को हटाया जिला सहयोग में मछली पालन का काम मछुआरों को वापस देने नदी तालाब की जमीनी पर तरबूज खरबूज कड़ी आदि लगाने के लिए जमीनों के पत्ता दिए जाने मांझी छुआ समाज का अधिकार होना चाहिए आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है देना प्रदर्शन में मनोहर सिंह यादव, राजेश यादव ,चंद्रपाल सिंह परमार, नरेंद्र खरे ,रजनीश पटेरिया, हबीब खान नूर मोहम्मद हेमंत ,धीरेंद्र खरे, मनोज दांगी ,अनूप बड़वानिया ,हरिमोहन बाथम, पुष्पेंद्र दांगी ,अनिल कुमार केवट, देवीलाल रैकवार ,आदि कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे