नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मिला था मंत्री और 50 करोड़ का ऑफर
ग्वालियर की पत्रकार वार्ता में किया खुलासा
मध्य प्रदेश में दो विधानसभाओं पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस भाजपा पर लगातार अक्रामक हो रही हैं। इसी को लेकर ग्वालियर में आज कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पत्रकारों से चर्चा कर भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह सहित कई बड़े नेताग़ण मौजूद रहे। कांग्रेस से भाजपा में पहुंचे रामनिवास रावत को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि रामनिवास रावत भाजपा में क्यों गए है, यह हम सभी जानते हैं। जिस प्रकार से वह कर्ज में डूब गए थे, उनके सब काम धंधे बंद हो गए थे, उनकी आर्थिक स्थिति बड़ी खराब हो गई थी इसलिए जनता के विश्वास को उन्होंने अपने मुनाफे के लिए बेच दिया। निश्चित तौर पर जनता इस बात को समझती है कि जो बिकाऊ होता है वह टिकाऊ नहीं होता। इसलिए मैं समझता हूं कि इस विषय पर जनता उन्हें घर जरूर भेज देगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा ऑफर तो मुझे भी आया था। मुझसे कहा गया था कि 50 करोड़ रुपए ले लो और कैबिनेट मिनिस्टर बन जाओ। लेकिन मैं नहीं बिका । मैं समझता हूं कि जनता आपको चुनाव जिताती है तो उसके प्रति आपकी जवाबदारी होती है। उसके प्रति आपकी ईमानदारी होती है। जो बिक जाते हैं। वह कैसे बाहर हो जाते हैं यह आप सभी को पता है। जनता से बड़ा कोई नहीं है निर्णय लेने में।