सर्किल जेल शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
शिवपुरी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्रा सर्किल जेल शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित धिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में आज सर्किल जेल शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता कर रहे योगेन्द्र कुमार त्यागी, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजना अंतर्गत निर्देशित बंदियों जैसे दौरान विचाराधीन बंदी, दोषसिद्ध बंदी, महिला बंदी एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों से चर्चा की। तत्पश्चात जेल अधीक्षक द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित जानकारी के आधार पर कमेटी के समक्ष बंदियों को प्रारंभिक स्तर पर चिन्हित किया एवं उपस्थित बंदियों को अंडर ट्रायल रिव्यू योजना की विस्तृत रूप से जानकारी दी। जेल अधीक्षक रमेशचंद्र आर्य ने जेल में उपस्थित बंदियों की संख्या, उन्हें दी जाने वाली सुविधायें आदि के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ वीरेन्द्र कुमार चढ़ार जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा निशुल्क विधिक सहयता, डिफेंस काउंसिल स्कीम एवं बंदियों को स्वस्थ्य रहने के उपाय आदि के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक रमेशचन्द्र आर्य, जेल उपाधीक्षक दिलीप सिंह, अस्टिंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मनीष जैन, नुपूर राठौर, पीएलव्ही कृष्णकांत नामदेव सहित बंदी उपस्थित रहे।