Uncategorized

तूफानी लेकिन साइलेंट दौरे कर संगठन के ये बड़े अधिकारी खास रणनीति पर कर रहे काम*

टीकेश्वर निषाद की रिपार्ट

*तूफानी लेकिन साइलेंट दौरे कर संगठन के ये बड़े अधिकारी खास रणनीति पर कर रहे काम*

 

*मीडिया और सोशल मीडिया से दूर छोटी बैठकें लें रहे और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से कर रहे मुलाकात*

 

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कई मोर्चों पर एक साथ आक्रामक तरीके से चुनाव लड़ रही है। एक और स्टार प्रचारकों की सभा और रैली हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर संगठन के बड़े अधिकारी ‘साइलेंट दौरे’ करके खास रणनीति पर अपना काम कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री बीएल संतोष, सह संगठन मंत्री श्री शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा इस विशेष रणनीति पर काम करते हुए तूफानी दौरे कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा अपने तूफानी दौरे में पूरे मध्य प्रदेश को नाप चुके हैं। इस दौरान संगठन के ये बड़े नेता जमीनी हकीकत का आकलन करने के साथ ही चुनाव को दिशा देने में कामयाब रहे हैं।

 

दूसरे दौर में राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा एक बार फिर पूरे प्रदेश के ताबड़तोड़ कर कर रहे हैं। इस दौरान यह बड़े नेता छोटी-छोटी बैठकर कर रहे हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भेंट कर रहे हैं। भाजपा संगठन के इतने बड़े नेताओं के दौरे पूरी तरह से ‘साइलेंट’ तरीके से हो रहे हैं। इस सब के बावजूद ना मीडिया को उनके दौरों की खबर लग रही है और ना ही सोशल मीडिया पर कोई अपडेट आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी अपनी इस रणनीति के कारण जमीनी स्तर पर अपना काम सफलतापूर्वक कर पा रही है।

 

*अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव और हितानंद शर्मा ने संभाला चुनाव प्रबंधन*

 

इन दौरों के साथ ही भाजपा के तीन बड़े नेताओं ने चुनाव प्रबंधन भी बेहतरीन तरीके से संभाल रखा है। आईटी, सोशल मीडिया और प्रशासनिक मामलों के विशेषज्ञ केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, चुनाव प्रबंधन और रणनीति के विशेषज्ञ केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव और प्रदेश की नब्ज को बखूबी समझने वाले प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने पार्टी के चुनाव प्रबंधन की बागडोर अपने हाथ में ले ली है। रोज सुबह से देर रात तक दोनों नेता पूरे प्रदेश में एक-एक चुनावी हलचल पर नजर बनाए हुए हैं। पार्टी कार्यालय से जमीनी स्तर तक और जमीन स्तर से पार्टी कार्यालय तक सूचनाओं और प्रचार अभियान से जुड़ी एक-एक बार मंथन करने के बाद प्रतिदिन चुनावी रणनीति पर काम हो रहा है। जाहिर है इस सबसे भारतीय जनता पार्टी अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस के चुनाव अभियान से बहुत आगे चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *