लोगों को दिया संदेश, निर्भीक होकर करें मतदान, निर्वाचन आयोग के नियमों का सख्ती से करें पालन।*
सोभाग प्रजापती की रिपोर्ट
*मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट। 🖥️आदर्श आचार संहिता लागू होते ही धामनोद नगर में, राजस्व विभाग, नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन द्वारा निकाला, फ्लैग मार्च।*
*लोगों को दिया संदेश, निर्भीक होकर करें मतदान, निर्वाचन आयोग के नियमों का सख्ती से करें पालन।*
लोकेशन। धामनोद// आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए, आज 16 मार्च से पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी हैं। लागू होते ही धामनोद पुलिस और नगर परिषद एवं राजस्व विभाग की टीम ने,धामनोद थाना क्षेत्र में, फ्लैग मार्च निकाला गया । जो की धामनोद महेश्वर चौराहे से, सुंद्रेल फाटा, बिखरोंन, सुंद्रेल, झाकरूड़, बगड़ीपूरा , निंबोला फाटे से खलघाट होते हुए गुजरी, धानी ,दूधी होते हुए, पुनः धामनोद नगर में समापन किया गया । इस दौरान राजस्व विभाग, नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन द्वारा, सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि,
निर्भीक होकर मतदान करें, निर्वाचन आयोग के नियमों का सख्ती से पालन करे । कोई भी व्यक्ति अगर निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो ,सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही साथ जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ,किसी भी ग्रुप या सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की धार्मिक अथवा राजनीतिक विवादों को जन्म देती पोस्ट शेयर ना करें,।
[17/03, 11:48 am] सोभाग प्रजापती पृजापत पेपर: बाइट। Sdop मोनिका सिंह धामनोद