Uncategorized
आरती रैकवार ने अपने विधालय एंव परिवार का नाम किया रोशन….
खजराहो से गनेश रैकवार की रिपोर्ट
आरती रैकवार ने अपने विधालय एंव परिवार का नाम किया रोशन….
खजुराहो / आदर्श मार्डन पब्लिक स्कूल के छात्रा आरती रैकवार ने अपने विधालय एंव परिवार का नाम रोशन किया है। विगत दिवस पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा पांचवी एंव आठवीं का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमे खजुराहो के आदर्श मार्डन पब्लिक खजुराहो के छात्रा आरती रैकवार ने कक्षा आठवीं में 91% अंक अर्जित कर अपने परिवार एंव विधालय का नाम रोशन किया है।
आदर्श मार्डन पब्लिक स्कूल मे विधालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है विधालय स्टाफ सहित उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है आपको बता दे कि आरती रैकवार पत्रकार गनेश रैकवार की छोटी बहन है। मीडिया के माध्यम से जब छात्रा आरती रैकवार से बात की गई तो उनका कहना है कि मेरी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एंव विधालय के सभी शिक्षको को दिया है।