Uncategorized
आदिवासी निषादबंसी मछुआ कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष रायकवार का जन्मदिन धूमधाम से मनाया
भोपाल मध्य प्रदेश
आदिवासी निषाद बंसी मछुआ कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष है जन-जन के लाडले युवा भाजपा नेता वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुभाष रायकवार जी का जन्मदिन समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद प्रदान किया समिति के महामंत्री मुकेश केवट वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल रैकवार चंदन वाथम संजय मांझी संतोष रैकवार कमलेश खरे मनोज रैकवार प्रेमचंद केवट रामस्वरूप रैकवार सुनील केवट सुनील कहार श्रीमती रानी रैकवार शशि रैकवार सहित अनेक अधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बधाइयां दी