Uncategorized

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी धमकी तो सागर के भ्रष्टाचारी नेता रहेंगे हमारे टारगेट पर

टिकेश्वर निषाद की रिपोर्ट

सरकार बनने पर सागर के भ्रष्टाचारी नेता हमारे टारगेट पर होंगे: कमलनाथ

  1. कांग्रेस की सरकार बनते ही बीना जिला बनाया

जाएगा ये मेरा वचन है: कमलनाथ

बुंदेलखंड पैकेज हो या कोविड के दौरान बना अस्पताल,

सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया: कमलनाथ

बीना रिफायनरी और एनटीपीसी में सागर के स्थानीय

युवाओं को रोजगार देंगे: कमलनाथ

बीना/ बुंदेलखंड की धरती, वीरों की धरती है और यहां आकर मुझे बेहद खुशी होती है, परंतु साथ ही दुख भी बहुत होता है। आज सागर जिला पूरे मध्यप्रदेश में अन्याय और अत्याचार को लेकर बदनाम है। विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सागर जिले में टारगेट किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने में अब मात्र पांच महीने बचे हैं। उक्त बातें आज पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने बीना में जनसभा को संबोधित करते हुये कहीं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता कान खोल कर सुन ले कि पांच महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी। याद रखना जिन नेताओं ने अत्याचार किया वे कमलनाथ के टारगेट नंबर वन होंगे। इससे पहले कमलनाथ ने बीना सहित बुंदेलखंड की माटी को प्रणाम करते हुए अपने संबोधन की शुरूआत की और कहा कि बीना जंक्शन बुंदेलखंड का प्रवेश द्वार है। बीना की मशहूर राम बारात को मैंने वीडियो में देखा है और मेरी बड़ी इच्छा है कि मैं भी कभी इस राम बारात में शामिल होऊं।

श्री कमलनाथ ने भाजपा पर गरजते हुए सवाल पूछा कि बीस-पच्चीस सालों से सागर जिले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और आज ये लोग हमसे हिसाब मांगते हैं। मैं तो शिवराज जी से कहता हूं कि आप अपने और अपने विधायकों का 18-20 वर्षों का हिसाब दे दीजिए, मैं अपने 15 महीने का हिसाब देने के लिए तैयार हूं।

श्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार की युवा विरोधी सोच को उजागर करते हुए, सवाल पूछा कि बीना कि यह रिफाइनरी और हमारा एनटीपीसी बुंदेलखंड में कौन लेकर आया? इस क्षेत्र में यह सब काम कांग्रेस की सरकारों के दौरान हुए हैं, परंतु बहुत दुख की बात है कि सागर जिले के स्थानीय युवाओं को जैसा फायदा होना चाहिए था वैसा नहीं हो पाया। इसका जिम्मेदार कौन है? बस पांच महीने रुकिए हम ऐसे नियम लेकर आने वाले हैं कि चाहे बीना रिफाइनरी हो या एनटीपीसी हो, सबसे पहली प्राथमिकता हमारे बीना और सागर के स्थानीय नौजवानों को मिलेगी।

श्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह की झूठी घोषणा करने की आदत पर तंज करते हुए कहा कि मुझे तो ताज्जुब इस बात का होता है कि बीना को जिला बनाने की पांच बार घोषणा हो चुकी है, जिसमें से 3 बार तो घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने की है परंतु आज तक बीना ना तो जिला बन पाया, ना ही विकास के मामले में आगे बढ़ पाया।

मैं शिवराज सिंह चौहान नहीं हूं जो बोलकर भूल जाऊं। कांग्रेस की सरकार बनते ही आप सब की इच्छा के अनुरूप बीना को जिला बनाने का काम करेंगे, आपको वचन देता हूं।

भाजपा के भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बड़े ताज्जुब की बात है कि बीना में कोविड-19 के दौरान 90 करोड़ रूपये का अस्पताल बनाया गया था, वो अस्पताल आज कहां है? कितने लोगों को उस अस्पताल में इलाज मिला? कितनी जानें बचाई गई? क्या हिसाब है? या सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया?

श्री कमलनाथ ने कहा कि मैं केंद्र सरकार में मंत्री था, हमने देखा कि बुंदेलखंड कहीं ना कहीं विकास की दौड़ में पीछे छूट गया है। हमने बुंदेलखंड पैकेज के नाम पर 8000 करोड रुपए दिए थे, कहां गए वह 8000 करोड़? वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। यह किसका पैसा खाया गया? यह आपका पैसा था और आपके अधिकारों का पैसा भाजपा के नेता और उनसे जुड़े हुए अधिकारी हजम कर गए।

सभा के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि सांसद रहते हुए मेरे द्वारा बीना और सागर जिले की विकास के लिए रिफाइनरी की स्थापना की गई थी। लेकिन यह विकास अभी अधूरा है उन्होंने श्री कमलनाथ जी से आग्रह किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही बीना और संपूर्ण सागर जिले की विकास के लिए रोड मैप तैयार कर काम शुरू किया जाए।

सभा को पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, प्रभुसिंह ठाकुर, हर्ष यादव, विधायक तरवर सिंह लोधी, प्रदेश महासचिव वीरसिंह यादव आदि ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन रामकुमार पचौरी ने किया।

इस अवसर पर सागर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, पीसीसी प्रभारी अवनीश भार्गव, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी व स्वदेश, जैन वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित, जीवन पटेल, संतोष पांडे, अमित दुबे राम जी, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार, श्रीमती अंजू सिंह बघेल, वरिष्ठ नेता विमल जैन, जितेंद्र सिंह चावला, पार्षद बाबू सिंह यादव, ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी, रिचा सिंह गौर, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक बिलगैयाँ, सह प्रभारी अजय दात्रे, निर्मला सप्रे, दीनदयाल उपाध्याय, महेंद्र सिंह, मनोहर राय, वीरेंद्र पस्तोर, राजाराम अहिरवार, निर्भय सिंह ठाकुर, पीपी नायक आदि सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *