मध्यप्रदेश किसी भी शहर में प्रॉपर्टी खरीदना एवं बेचना हुआ आसान आपकी समस्या का है प्रॉपर्टी समाधान
खेमचन्द्र केवट की रिपोर्ट
भोपाल मध्यप्रदेश किसी भी शहर में प्रॉपर्टी खरीदने तथा बेचने के लिए ग्राहक का सीधा सम्बन्ध उस प्रॉपर्टी के गाइड लाइन रेट अथवा सरकारी रेट से होता है । इस गाइड लाइन रेट अथवा सरकारी रेट से आप प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री का खर्चा निकल सकते है एवं प्रॉपर्टी की कीमत का सही मूल्यांकन कर सकते हैं इस रेट की जानकारी के लिए आपको आपके नजदीकी स्टाम्प वेंडर या बिल्डर से संपर्क करना पड़ता है । ग्राहकों की इस समस्या के समाधान के लिए प्रॉपर्टी समाधान की टीम के द्वारा एक सर्विस को ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है जिसके द्वारा एक व्हाट्सप्प नंबर से आप एक क्लिक पर भोपाल शहर के किसी भी एरिया, कॉलोनी तथा वार्ड की सही गाइड लाइन वैल्यू अथवा सरकारी वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं ।
इस सर्विस को लेने के लिए आपको पहले 7415160604 नंबर को व्हाट्सप्प पर सेव कर के “Hi” लिंखना होगा तथा निचे दिए गए नंबर को रिप्लाई में टाइप करना होगा जिससे कुछ सेकण्ड्स में आपको उस एरिया, कॉलोनी की वैल्यू मिल जाएगी ।
इस सर्विस को टिकेश्वर निषाद जी द्वारा उनके प्रॉपर्टी के 10 साल के अनुभव के आधार पे द्वारा तैया किया गया है जिससे ग्राहकों को भोपाल शहर के प्रॉपटी गाइड लाइन की सही एवं सटीक जानकारी मिल सके आप प्रॉपर्टी समाधान टीम के साथ इस तरह की भविष्य में नई नई सर्विस की लिए जुड़े रहे ।