Uncategorized
हुजूर एसडीएम ने कसा शिकंजा अवैध कॉलोनीयों पर, कॉलोनी का गेट तोड़ा और बाउंड्री बॉल तोड़ कार्रवाई की अवैध कॉलोनी पर
भोपाल से एम जी सरबर की रिपोर्ट
*हुजूर एसडीएम ने कसा शिकंजा अवैध कॉलोनीयों पर, कॉलोनी का गेट तोड़ा और बाउंड्री बॉल तोड़ कार्रवाई की अवैध कॉलोनी पर*
*ग्राम जगदीशपुर स्थित भूमि खसरा नंबर 253 रकबा 0.4620 सेक्टर भूमि में से हिस्सा 04520 हेक्टर भूमि कृषक अशफाक अली के नाम पर दर्ज हे जिस पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी एसडीएम ने कार्यवाही की*