Uncategorized

दबंगों ने दिखाई दबंगई गरीब रैकवार परिवार के साथ मारपीट और घर में लगाई आग

गणेश रैकवार की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश  खजुराहो : नगर परिषद खजुराहो के अंतर्गत आने वाले ग्राम खर्रोही मै दबंगो का कहर सामने आया जिसमे गरीब रैकवार समाज के लोगो पर दबंगो का कहर देखने को मिल रहा है।

गरीब रैकवार समाज के व्यक्ति मछली पालन कर अपना जीवन यापन कर रहे तो वही दबंगो से गरीब मछुआरे परेशान है।

आज खजुराहो थाने मै एक गरीब रैकवार समाज के व्यक्ति प्रकाश रैकवार पिता प्यारेलाल रैकवार उम्र 35 वर्ष निवासी खर्रोही का भतीजा अस्सू रैकवार के साथ थाना मै उपस्थित आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमे कहा गया है कि मै खर्रोही का रहने वाला हू मुर्गा मछली बेचने की दुकान खोले हू दिनांक 13 मार्च की रात्री करीब दस बजे की बात है मै अपने घर मै था तभी गांव के राजेन्द्र सिंह व भोलू सिंह ने मेरे घर के सामने आए और मुझे गाली-गलौज करने लगे और मेरे साथ मारपीट करने की कोशिश की और मेरी झोपडी मै आग लगा दी और बाहर रखी मोटरसाईकिल तोड फोड करने लगे और मेरे भतीजे को जान से मारने की धमकी दी जिसको लेकर आज मैने खजुराहो थाने मै रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उपयुक्त मामले खजुराहो थाने के द्वारा धारा 294, 323,506,427,34 धारा लगाकर मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

इनका कहना।

भाजपा नेता आशीष रैकवार का कहना है कि गरीब रैकवार समाज के व्यक्ति पर दबंग लोग परेशान कर रहे है मारपीट जैसे घटनाए सामने आ रही इन दबंगो पर प्रशासन कारवाई करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *