Uncategorized
G20 जन भागीदारी कौशल विकास एंव उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के तहत कैरियर एक दिवस कार्यशाला
मनीष जाट की रिपोर्ट
G 20 जन भागीदारी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के तहत कैरियर काउंसलिंग सेशन कार्यशाला कार्यशाला का आयोजन अर्थ प्राइवेट आई.टी.आई रायसेन में श्री विजय कपूर पूर्व एवं संस्थापक अध्यक्ष जन शिक्षण संस्थान रायसेन की अध्यक्षता एवं श्रीमति सविता सेन नगर पालिका अध्यक्ष रायसेन के मुख्य आतिथ्य में किया गया । उक्त अवसर पर श्री राजेश ठवरे,श्री रामकुमार ठाकुर प्रवंध मंडल सदस्य जन शिक्षण संस्थान रायसेन के विशेष आतिथ्य एवं श्रीमति प्रतिमा सिंह निदेशक जन शिक्षण संस्थान रायसेन एवं श्रीमति पूनम मिश्रा प्राचार्य रोज वैली कॉन्वेंट हा.से.स्कूल विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।