Uncategorized

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इंदौर में पूर्व पद अधिकारी और वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली

रामकृष्ण सैरिया की रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री मान. श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ली पूर्व पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेताओं की बैठक

भाजपा कार्यकर्ता एक विचार के लिए कार्य करते हैं इस हेतु उनमें नाराज़गी होने का प्रश्न ही नहीं उठता -मान. नरेंद्र सिंह तोमर

कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी की मुख्य ताकत है

– मान. नरेंद्र सिंह तोमर

इंदौर 8 अप्रैल 2023/भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि अपने इंदौर प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर पूर्व पदाधिकारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की संयुक्त बैठक ली साथ ही एक-एक करके चर्चा भी की उसके पश्चात मीडिया से चर्चा में मान. श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है पार्टी के कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण प्रक्रिया से लेकर राज्य स्तर तक भाजपा की सरकार बना सके इस प्रक्रिया में लगे हुए हैं पार्टी हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं में किसी भी तरह की नाराजगी का प्रश्न ही नहीं उठता क्योंकि सभी मिलकर एक विचार के लिए कार्य करते हैं भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठकें भी इस ही क्रम का एक हिस्सा है श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आगे कहा की कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी की मुख्य ताकत है इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा करके उनमें अलग-अलग जिम्मेदारियों को विभाजित करके सब लोग एक उद्देश्य के लिए एक मत से आगे बढ़े कार्यकर्ताओं से मिलने का यही उद्देश्य है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर , नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, नगर प्रभारी से तेज बहादुर सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बाबूसिंह जी रघुवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता मेघराज जी जैन, श्री गोविंद मालू, श्री मनोज पटेल, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री सेम पावरी, श्रीमती उमा शशि शर्मा, श्री मुकेश राजावत एवं श्री अमरदीप मौर्य सहित पूर्व पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *