Uncategorized

शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड ने चुनावों के मद्देनजर जिला शिवपुरी के बॉर्डर थानों द्वारा जिले की सीमा से लगे थानों के साथ ली बॉर्डर मीटिंग ।

राजा बाबू बाथम की रिपोर्ट

शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड ने चुनावों के मद्देनजर जिला शिवपुरी के बॉर्डर थानों द्वारा जिले की सीमा से लगे थानों के साथ ली बॉर्डर मीटिंग ।*

 

लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के द्वारा जिले की बॉर्डर पर स्थित थानों को सीमावर्ती थानों के साथ मीटिंग करके समनवय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के पालन मे जिले के सीमाबर्ती कई थानों द्वारा उनकी सीमा पर लगने बाले थानों के साथ मीटिंग ली गयी है ।

आज दिनांक 19.03.2024 को एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता मे उत्तर प्रदेश राज्य के सीमावर्ती थानों के साथ माताटीला में मीटिंग संपन्न हुई । मीटिंग में बबीना, तालबेहट ,बसई एवं पिछोर के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया । चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण जानकारियां आपस में साझा की गईं और अपराधियों की धरपकड़ हेतु एक दूसरे का सहयोग किए जाने को लेकर भी चर्चा हुई । बॉर्डर एरिया में लगे नाकों पर प्रॉपर चेकिंग हो इसके लिए सभी विशेष ध्यान दें ।

बैठक में थाना प्रभारी पिछोर रत्नेश यादव,थाना बसई से उप थाना प्रभारी श्री जरोलीय ,बबीना थाना से उप थाना प्रभारी श्री सर्वेश कुमार एवं तालबेहट थाने से उप थाना प्रभारी श्री हरिशंकर जी उपस्थित रहे।

इसी क्रम मे आज दिनांक 19.03.2024 को थाना इन्दार के क्षेत्र से लगने वाले अन्य जिलों के थाना क्षेत्रों एवं नाको की बोर्डर मीटिंग थाना कदवाया मे थाना प्रभारी इन्दार दिनेश नरवरिया, थाना प्रभारी रन्नोद अरविंद चौहान, थाना प्रभारी कदवाया मनीष चौहान ने उपस्थित होकर एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव, एसडीओपी चन्देरी व थाना प्रभारी मायापुर नीतू अहिरवार से गूगल मीट पर मीटिंग की गई जिसमे आसपास के क्षेत्रो मे निवासरत गुण्डे बदमाशो के सम्बंध मे एवं चुनाव मे बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के सम्बंध मे तथा उनकी गतिविधियों के सम्बंध मे चर्चा की गई एवं उन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कार्यप्रणाली तैयार की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *