Uncategorized

दबंगों ने नहीं छोड़ी मरघट की भूमि रैकवार माझी समाज ने खोला दबंगों के खिलाफ मोर्चा

रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट

आठनेर मध्य प्रदेश अगर प्रशासन द्वारा हमारी समशान घाट (मरघट) भूमि पर अतिक्रमण को लेकर तत्काल कार्यवाही नही हुई तो हमारे मांझी समाज के लोगों द्वारा भविष्य में आठनेर नगर में अत्यधिक बड़ी रैली निकाल कर नगर में चक्काजाम करने को तैयार होंगे। f

आज ढीमर मांझी समाज संगठन आठनेर द्वारा समाज के हित व मांगो को लेकर अक्रोशित रैली निकाली गई आठनेर नगर के गुणवंत नगर से आठनेर नगर परिषद होते हुए तहसील कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया जिसमे समाज के मोक्षधाम(मरघट) की भूमि को अन्य दूसरे समाज के पूंजीपति व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण कर हड़पने की कोशिश निरंतर की जा रही है।

और इस भूमि पर जेसीपी द्वारा खुदाई कर हमारे बुजुर्ग लोगो के नर कंकाल निकाल दिए गए है, मांझी समाज के लोगो के लिए आठनेर शहर में एकमात्र भूमि है जो कई पीढ़ियों से इस भूमि पर समाज के लोगो के शवों को दफनाने का कार्य हो रहा है। जिसके कारण समाज में अत्यधिक रोश व्याप्त हो रहा है। तथा समाज के लोग दुखी भी बहुत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *