आदिवासी की जमीन का कब्जा छुड़ाने को लेकर भारत आदिवासी पार्टी ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन
रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
आदिवासी की जमीन का कब्जा छुड़ाने को लेकर भारत आदिवासी पार्टी ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन
देवास -कन्नौद
आज दिनांक 12 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को भारत आदिवासी पार्टी और जिला अध्यक्ष करण नागवेल मैं कन्नौद एसडीएम कार्यालय पहुंचकर संतोष पिता स्व०शिवलाल जाति कोरकू (आदिवासी) निवासी ग्राम सुरानी तहसील कन्नौद जिला देवास का मामला है
संतोष ने बताया कि यह जमीन का शासन द्वारा पट्टा है और वहां मेरे पिताजी के नाम पर है खसरा नं-129 के स्व०शिवलाल जाति कोरकू नाम पर शासन से भूखण्ड का पट्टा आवंटित है इस पर मेरे पिता के जीवन काल से हमें टापरी झोपडी बनी हुई है तथा जिस जमीन/भूखण्ड पर गृह पट्टा शासन से आवंटित है यह सरकारी भूमी है तथा इस पर कच्ची टापरी बनी हुई थी मेरे पिता का देहाना करीबन सात-आठ माह पूर्व हुआ था तथा मेरे पिता की उक्त टापरी का में व मेरे परिवार के लोग सपयोग कर रहे थे परन्तु बरसात के कारण उक्त टापरी क्षतिग्रस्त हो गयी थी हम लोग गांव में दूसरी जगह रह रहे थे,आज से करीबन तीन -चार दिन पहले गाँव के ही विजय ब्राम्हण व उसके भाई रेयालाल, उमाशंकर पिता राधेश्याम बोगी ने मेरी उक्त कच्ची टापरी पर जबरन कब्जा कर लिया है तथा इसकी जानकारी जब मूझे घर परिवार के लोगों को लगी तो में दिनांक-07.11.2024 को मेरे घर परिवार के लोग व अना वरिष्ठजनों व गाँव के चोकीदार व गाँव के पटेल आदि…को लेकर गये वाह पर गये तथा उन्हें सब लोगों ने समझाया परन्तु उन लोगों ने किसी की भी बात नही मानी
तथा गांव चौकीदार व गाँव पटेल और हमारे साथ इन लोगों ने धक्का मुक्की करने लगे तथा लड़ाई डागडा करने को आमादा हुवे तथा हमे माँ बहन की गन्दी गन्दी गालीया देने लगे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान सेमारने की धमकी इन लोगों ने दी है.। अतः आपसे निवेदन है कि इन पर कानूनी कानूनी कार्रवाई की जाए