भोपाल से सागर जा रही चार्टर्ड बस के इंजन में शॉर्ट सर्किट से सोमवार दोपहर आग लग गई। पास से गुजर रहे बाइक चालक ने धुआं उठता देख ड्राइवर सुरेश सूर्यवंशी को बताया। ड्राइवर ने जैसे ही साइड मिरर में देखा तो धुआं उठ रहा था। उसने बस रोकी और सभी 23 यात्रियों को नीचे उतारा। करीब 20 मिनट में ही बस खाक हो गई। हादसा सागर रोड पर मड़ीपुर-चक्क पाटनी गांव के बीच दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ।