प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना एवं मछुआ कल्याण मत्स्य विभाग ग्वालियर ने मछुआरों को बांटे परिचय पत्र
टिकेश्वर निषाद की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना एव मप्र मछुआ कल्याण मत्स्य विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार एव जिला ग्वालियर के जिला मत्स्य कार्यालय के द्वारा बने ,आज ग्वालियर लधेरी मछली मंडी में मछुआ पहचान पत्र आज वितरण करे,, इस अवसर पर वार्ड 6 से पूर्व पार्षद श्री हेतराम मांझी , पूर्व पार्षद श्री मुन्ना लाल मांझी, ग्वालियर सम्भाग प्रभारी जनजाति मोर्चा व मछुआरा प्रकोष्ठ मनीष मांझी , ग्वालियर जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री डॉ राकेश मांझी, मप्र मछुआरा आदिवासी युवा परिषद के जिला अध्यक्ष श्री कोमल बाथम, महामंत्री परिषद श्री सुमित कश्यप , महामंत्री परिषदश्री महेंद्र मांझी ,श्री राम जी लाल बाथम, श्री सोनू मांझी, श्री रोहित बाथम, श्री अमन बाथम श्री पवन मांझी , उपस्थित हुए , मछली मंडी में आज सेकड़ो मछुआरों को पहचान पत्र वितरण हुए,, सभी ग्वालियर जिले के मछुआरों ने मानं मुख्यमंत्री जी मानं मछली पालन मन्त्री आदरणीय तुलसी सिलावट जी, ग्वालियर जिला मत्स्य अधिकारी श्री कोल साहब एव श्री राजेन्द्र जी श्री कुशवाहा जी को धन्यवाद दिया कि पहली बार इतनी संखया में पहचान पत्र एव kcc कार्ड बने,,,,