इटारसी :- ईश्वर रेस्टोरेंट हॉल इटारसी में गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर युमांस संस्था ने शिक्षा,खेल व अन्य क्षेत्र की प्रतिभाओं का किया सम्मान।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भोपाल से (मछुआ समुदाय परिचय सम्मेलन समिति अध्यक्ष श्री सुभाष रायकवार और सदस्य श्री संजय माझी ,कमलेश खरे, संतोष नौरिया,अनिल रायकवार वीर सिंह रायकवार,उपस्थित रहे। मतस्य विभाग भोपाल से श्री विक्रम बाथम एवं नर्मदापुरम से मप्र माझी आदिवासी समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री माझी रमेश चौरसिया, उपाध्यक्ष एवं सोशल मीडिया प्रभारी श्री संतोष नौरिया,वरिष्ठ सदस्य श्री अरविंद माझी जी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बन्धु व भगनि उपस्थित रहे।