बरसात के पानी के कारण गिरा कच्चा घर श्रीमती मक्खन देवी केवट सहित दो छोटे बच्चे बाल बाल बचे।
बरसात के पानी के कारण गिरा कच्चा घर श्रीमती मक्खन देवी केवट सहित दो छोटे बच्चे बाल बाल बचे।
=====
निवाड़ी/जिला मुख्यालय के नगर में वार्ड नंबर 6 मोहल्ला तालपुरा निवाड़ी दिनांक 26/6/2025 को लगभग 1:00 बजे दिन में बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया। इस मकान में श्रीमती मक्खन देवी केवट ओर दो छोटे-छोटे बच्चे बाल बाल बच गए। मकान मालिक श्रीमती मक्खन देवी केवट ने बताया कि मेरे घर में मेरा लड़का महेश केवट के दो छोटे-छोटे बच्चे अभय केवटआयु 10 साल, शिवा केवट आयु 7 साल खेल रहे थे । मेरे दोनों नातियों ने मेरा हाथ पकड़ कर नजदीक बने अपने मकान में ले गए। जैसे ही हम मकान में बैठे तभी कच्चा मकान से एकदम भर की आवाज सुनाई दिया । मेरे तो भगवान ही नाती है अगर मेरे नाती मेरा हाथ पकड़ कर अपने घर में नहीं ले जाते तो आज बहुत बड़ी घटना घटित हो सकती थी । क्योंकि मैं इस कच्चा मकान में खाना खाती थी। और प्रति दिन घर में बैठी बा रात्रि में सोती थी। उसी में हमारा खाने पीने की सामग्री भी रखी रहती थी। सामग्री दबकर नष्ट हो गई। श्रीमती मक्खन देवी केवट ने आगे बताया कि हमारा जो 80.90 हजार का नुकसान हुआ उसका मुझे बिलकुल दुख नहीं है। मेरे दोनों नाती हाथ पकड़ कर नहीं ले जाते तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी। मे मर भी सकती थी। भगवान ने मुझे वह मेरे दोनों नाती को सुरक्षित बचा लिया। इसी में बहुत खुशी हूं।