भोपालमध्य प्रदेश

हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर धामनोद में 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया

मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट/

मध्य प्रदेश धार

हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर धामनोद में 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया///****///////////// लोकेशन //धामनोद//////////श्री पारेश्वर सेवाधाम आश्रम धामनोद के संत श्री श्याम दास जी महाराज द्वारा प्रातः काल इच्छापूर्ति बालाजी का अभिषेक कर चोला चढ़ाया गया एम सायं 4:30 बजे से 108 हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ हुआ जो की अनवरत 5:30 घंटे तक चला एक आसन पर बैठकर संत श्री व भक्तों ने यह पाठ किया, करीबन 350 से ज्यादा भक्तों ने 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया, यह एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ, इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर समिति के दीपक बिल्लौरे और सभी सदस्य एवं पंडित पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा संत श्री का सम्मान पुष्प माला, शाल एवं श्री फल और बाबा की फोटो फ्रेम देकर किया गया और निवेदन किया गया की हर वर्ष हनुमान अष्टमी पर ऐसा आयोजन यहां पर हो, संत श्री ने हनुमान अष्टमी के महत्व को बताते हुए कहा कि यह हनुमान जी का विजय दिवस है इस दिन हनुमान जी ने पाताल में जाकर अहिरावण का अंत किया था एवं श्री राम लक्ष्मण जी को अहिरावण के बंधन से मुक्त कराया था इसी दिन हनुमान जी ने पंचमुख धारण करे थे इसलिए इस दिन हनुमान जी की आराधना करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। आज ही के दिन दक्षिण भारत में हनुमान जयंती मनाई जाती है।विश्व शांति एवं सर्व रोग निवारण के भाव से यह आयोजन किया गया संत जी ने निवेदन किया कि प्रत्येक हिन्दू सनातन व्यक्ति को हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन करना चाहिए 108 बार पाठ करने से हनुमान चालीसा सिद्ध हो जाती है जिसका प्रभाव आपको स्वत: अपने जीवन में प्राप्त होता है, उपस्थित सभी भक्तों को रुद्राक्ष एवं हनुमान चालीसा का वितरण आश्रम के द्वारा किया गया कई भक्तों के द्वारा प्रसाद एवं इच्छापूर्ति मंदिर समिति के द्वारा सल्पाहार एवं चाय की व्यवस्था दी गई,यह जानकारी आश्रम के सदस्य अनिल विश्वकर्मा एवं इच्छापूर्ति समिति के निलेश माहेश्वरी द्वारा प्रदान की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *