Uncategorizedभोपालमध्य प्रदेश

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने दाहोद डैम का किया निरीक्षण डैम के गेट बदलवाने तथा कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटवाने के दिए निर्देश

उपेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने दाहोद डैम का किया निरीक्षण डैम के गेट बदलवाने तथा कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटवाने के दिए निर्देश

रायसेन,

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज जनपद में स्थित दाहोद डैम का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने डैम की वर्तमान स्थिति, संग्रहित जल की मात्रा आदि के बारे में जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। दाहोद डैम की जल संग्रहण क्षमता 26.33 एमसीएम है तथा वर्तमान में 13 एमसीएम जल संग्रहित है। इस डैम से लगभग 2200 हैक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित होती है। साथ ही औबेदुल्लागंज तथा मण्डीदीप नगरीय निकाय में पेयजल उपलब्ध कराया जाता है।

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट द्वारा डैम के निरीक्षण के दौरान गेटों के जाम होने की समस्या संज्ञान में आने पर गेट बदलवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। साथ ही रैलिंग की रिपेयर कराने, पिचिंग कार्य कराने तथा 800 मीटर सीसी रोड का निर्माण कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने डैम के कैचमेंट एरिया को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश एसडीएम तथा विभागीय अधिकारियों को दिए। जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि वर्ष 2003 में प्रदेश में 6-7 लाख हैक्टेयर में सिंचाई होती थी तथा वर्तमान में लगभग 50 लाख हैक्टेयर में सिंचाई हो रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक प्रदेश में 65 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो। इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री आरडी अहिरवार, कार्यपालन यंत्री प्रतिभा सिंह, एसडीएम श्री चन्द्रशेखर श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जल संसाधन मंत्री ने किया पौधरोपण

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा दाहोद डैम के निरीक्षण उपरांत एक पेड़ मॉ के नाम अभियान अंतर्गत जामुन का पौध रोपा। उन्होंने कहा कि तापमान में हो रही वृद्धि तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण वर्तमान समय की महती आवश्यकता है। सभी नागरिक पौधरोपण करें तथा उनकी देखभाल और सुरक्षा भी करें। जिससे पौधे वृक्ष का आकार ले सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *