भोपालमध्य प्रदेश
शासकीय आईटीआई रायसेन में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 18 आवेदकों का चयन
उपेन्द्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
शासकीय आइटीआई रायसेन, ग्राम पठारी, जिला उपजेल के पास सागर रोड रायसेन में शनिवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया । इस प्लेसमेंट ड्राइव में उपस्थित 45 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीयन कराया गया। जिसमें से Vacmet कंपनी जिला धार द्वारा 18 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया
गया। प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनी के उपमहाप्रबंधक श्री विजय नायडू द्वारा उपस्थित अभ्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। संस्था के श्री प्रमोद
डेनियल ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी एवं श्रीमती कविता रघुवंशी, प्रशिक्षण अधिकारी का विशेष योगदान रहा। आगामी समय में भी इसी तरह प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन संस्था में किया जावेगा ।