स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जल जीवन मिशन जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
उपेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जल जीवन मिशन जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जल जीवन मिशन के प्रचार-प्रसार के साथ ही शुद्ध पेयजल और जल संरक्षण हेतु ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूक
रायसेन, 08 अगस्त 2024
जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जागरूकता रथ को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने बताया कि यह जागरूकता रथ विकासखंड सांची के 75 ग्रामों, गैरतगंज के 25 ग्रामों तथा विकासखंड बाड़ी के 100 ग्रामों में पहुंचेगा। ग्रामों में रथ में लगी एलईडी स्क्रीन तथा कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल जीवन मिशन के प्रचार प्रसार के साथ ही नागरिकों को शुद्ध पेयजल का महत्व बताएगा और जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर श्री राकेश शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।