नेशनलभोपालमध्य प्रदेश
राजा रघुवंशी हत्याकांड : प्रॉपर्टी ब्रोकर को उठाया… ऑटो वाला भी पकड़ाया
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
*राजा रघुवंशी हत्याकांड : प्रॉपर्टी ब्रोकर को उठाया… ऑटो वाला भी पकड़ाया*
मेघालय पुलिस की एसआईटी टीम ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब महालक्ष्मी नगर के प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया है… उस पर सोनम और राज की पिस्टल, रुपए और अन्य सामान गायब करने का आरोप है… वहीं बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मी पर भी शक गहराया है… इधर, पुलिस ने उस ऑटो चालक को भी पकड़ लिया है जो हत्या के बाद ट्रॉली बैग को लेकर गया था… उक्त ऑटो चालक का नाम सुनील बताया जा रहा है और इसे विशाल ने बुलाया था और सुनील को यह बैग नंदबाग कॉलोनी से देवास नाके वाले फ्लैट तक पहुंचाने के लिए 310 रुपए भी दिए थे… हालांकि अब तक पुलिस को वह ट्रॉली बैग नहीं मिला है..!